LIC FD Scheme : सभी बैंकों के बाद अब एलआईसी ने भी लॉन्च की एफडी स्कीम ,फटाफट उठाए लाभ

LIC FD Scheme : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आप सभी लोगों को पता ही होगा कि भारत देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एलआईसी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन कंपनी है।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें कि लिक लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने भी अब एफडी स्कीम शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अगर आप एलआईसी में 93000 के एफडी करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 5.45 लाख रुपए मिलेंगे। आपको बता दें कि एलआईसी की यह स्कीम जिसमें कई फायदे मिलते हैं । वह एक एफडी के तौर पर भी काम कर रहे हैं मतलब स्कीम में आपको एफडी के तरह पैसे भी दिए जाएंगे।

LIC FD Scheme :

Table of Contents

ऐसे में इसका मतलब यह हुआ कि इस स्कीम में आप एफडी की तरह केवल एक बार पैसा जमा करके एक बार बड़ी रकम का सकते हैं। एफडी की तरफ पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे के लिए , 65 वर्षीय व्यक्तियों को हस्तांतरित किया जा सकते हैं । इन पॉलिसीयों को 10 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की पॉलिसी अवधि के लिए निकल जा सकते हैं।

ऐसे में यदि आप 2 लाख सम एश्योर्ड पॉलिसी लेते हैं तो जीएसटी सहित एकल प्रीमियम 93193 होंगे और पॉलिसी के 25 साल पूरे होने पर रोहित को 5.45 लख रुपए की परिपक्वता और 2 लाख की सुनिश्चित राशि मिलेंगे।

ये भी पढ़े >>> UPI ATM Card Withdrawal : अब सिर्फ मोबाइल फोन से निकल जाएगा एटीएम मशीन से पैसा, नया नियम लागू।

वही बीमा राशि के रूप में ₹200000 बोनस के रूप में और 90 हजार रुपए का अंतिम अतिरिक्त बोनस। इस प्रकार कुल राशि 5.45 लाख रुपए होंगे।

LIC FD Scheme :

आपको बता दें कि न्यूनतम बीमा राशि ₹50000 है और कोई अधिकतम सीमा नहीं है । यदि आप किसी बच्चे के लिए पॉलिसी लेते हैं तो कवरेज तब शुरू होते हैं । जब वह 8 वर्ष या उससे अधिक का हो जाते हैं।

आपको बता दें कि इस पॉलिसी में अगर पॉलिसी धाराक की मृत्यु हो जाते हैं तो नॉमिनी को बीमा राशि के 2 लाख मिलेंगे। इसके बाद बोनस मनी। मृत्यु लाभ दिए जाएंगे।

इसीलिए पॉलिसी की तुलना सवर्धिक जमा से की गई है तो एक एकमुस्त राशि एचडी में जमा किए जाते हैं । जिस पर परिपक्ता के बाद बड़ी रकम मिलते हैं। एलआईसी की इस एकल प्रीमियम बंदोबस्ती योजना के साथ भी यही सच है।

ये भी पढ़े >>> RBI ने PayTm Payments Bank के बाद इस बैंक पर लगाया रोक, ग्राहक नहीं निकाल सकते हैं अपने पैसे।

Leave a Comment