Special Train : समर स्पेशल ट्रेन टाटानगर से पटना के बीच चलेंगे सिर्फ 8.30 घंटा में होगा सफर पूरा जानिए इन स्टेशनों पर होंगे ठहराव

Special Train : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रही है। ऐसे में बता दें कि झारखंड के टाटानगर से पटना के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने किए हैं । यह ट्रेन मात्र 8:30 घंटे में टाटा से पटना की दूरी तय करेंगे। टाटानगर से पहली बार इतने कम समय में ट्रेन पटना पहुंचेंगे। अभी टाटा से पटना जाने में रेल यात्रियों को कम से कम 11 से 13 घंटे का समय लगते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Special Train : टाटा से पटना के बीच चलेंगे समर स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि दरअसल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर के रेल मंडल ने टाटा- पटना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किए हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिए हैं।

Special Train : स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक चलेंगे

आपको बता दें कि अधिसूचना के मुताबिक किया साप्ताहिक ट्रेन टाटा पटना टाटा के बीच 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को दोनों दिशाओं में प्रस्थान करेंगे यह ट्रेन 20 कोच में होगा। आपको बता देंगे टाटा पटना के बीच या समर स्पेशल ट्रेन मात्र 8 घंटे 30 मिनट में यात्रा पूरी करेंगे। और वही पटना से टाटा की यात्रा 9 घंटा 10 मिनट में पूरा करेंगे।

Special Train : टाटा – पटना का यह होगा समय

आप सभी को बता दें की अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 08183 टाटा – पटना एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से दोपहर में 1.20 बजे प्रस्थान करेंगे। ऐसे में आपको बता दे कि यह ट्रेन पुरुलिया 3.08 बजे पहुंचकर 3.10 में प्रस्थान करेंगे। और भोजूडीह – 4.10 बजे पहुंच कर 4.12 बजे प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस क 5.10 बजे पहुंचकर 5.15 में प्रस्थान करेंगे। और वही कोडरमा 6.25 पहुंचकर 6.27 में प्रस्थान करेंगे ।और वही गया 8.05 पहुंच कर 8.10 में प्रस्थान कर रात 9.50 मिनट पर पटना पहुंचेंगे।

Special Train : यह समय होगा पटना- टाटा का

आप सभी को बता दें कि इस प्रकार ट्रेन की संख्या 08183 पटना टाटा एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार की रात 11.05 मिनट पर पटना से खुलकर रविवार को सुबह 8.15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेंगे । और यह ट्रेन गया में 12 .50 मिनट में पहुंचकर 12 पॉइंट 52 में प्रस्थान करेंगे आपको बता दें कि कोडरमा 2.08 मिनट में पहुंचकर 2.10 में प्रस्थान करेंगे और वही नेताजी सुभाष चंद्र बोस 3.30 मिनट में पहुंच कर 3.35 मिनट में प्रस्थान करेंगे और वही भोजुडीह 4.33 पहुंचकर 4.35 मिनट में प्रस्थान करेंगे और पुरुलिया 6.03 पहुंचकर 6.05 में प्रस्थान कर सुबह 8.15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेंगे।

Special Train : ठहराव होगा पांच स्टेशनों पर

आपको बता दें कि टाटा- पटना आने-जाने के क्रम में पांच स्टेशन जैसे पुरुलिया ,भोजूडीह ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कोडरमा और गया में ठहराव होंगे।

ये भी पढ़े >>> Elon Musk Starlink : अब देश में सेटेलाइट से चलेंगे इंटरनेट- कॉल, एयरटेल- जिओ का काम, खत्म

Leave a Comment