Hero Electric Bicycle : हीरो ने लांच किया 70 Km की रेंज वाला, धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल।

Hero Electric Bicycle : देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स और ए स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल का भी चलन खूब तेजी से बढ़ रहा है। आजकल के युवा पीढ़ी साइकिल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। आपको बता दे कि साइकिल की सबसे पॉपुलर कंपनी Hero ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल (Hero New Electric Bicycle) मार्केट में पेश कर दी है।

WhatsApp Group Join Now

Hero Lactro Electric Bicycle

आपको बता दे की युवा को ध्यान में रखते हुए हीरो की तरफ से नई इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया गया है। फायरफॉक्स एकस लिमिटेड की सहयोगी कंपनी हीरो लैक्ट्रो ने अपनी कि नई साइकिल को Muv-E का नाम दिया है। यह एक कार्गो इलेक्ट्रिक साइकिल है।

Muv-E इलेक्ट्रिक साइकिल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह 120 किलोग्राम तक का भारी वजन को उठा सकता है। कंपनी की तरफ से यह भी दावा किया जाता है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल लास्ट माइल डिलीवरी के लिए भी किया जा सकता है। इसकी कीमत 61999 तय किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल का फ्रंट में बास्केट दिया गया है जो की 10 किलोग्राम और पीछे का कैरियर तकरीबन 25 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है।

इसकी बैटरी को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है इसे फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है। यह साइकिल में USB चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे कि यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं।

7-स्पीड शिमानो गियर सिस्टम से लाइफ इस इलेक्ट्रिक साइकिल में IP67 रेटेड कंबटेंट का इस्तेमाल किया गया है जो कि हर तरह के वेदर कंडीशन में बेहतर परफॉर्म करता है।

आपको बता दे कि इसके अलावा इसमें एंटी स्पीड पैदल और रिफ्लेक्टर एलॉय (BP-8000) दिए गए हैं। क्या रिफ्लेक्टर सड़क पर रात के समय बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है।

ये भी पढ़े >>> इस प्रकार के टू-व्हीलर्स पर अब कट जायेगा, ₹25000 का चालान, जान लें पुरी जानकारी।

Property News : अगर आप पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने हैं तो कई तरह के मिलेंगे लाभ लाभ, सरकार भी देते हैं तगड़ी छूट,जाने पूरी जानकारी

Leave a Comment