Rules Change From 1 May 2024 : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें कि जब भी कोई नया महीना शुरू होने वाला होता है तो पहले दिन से कई नियम भी बदल जाते हैं । ऐसे में इन नियमों का आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी ,सीएनजी ,पीएनजी के दाम रिवाईज होते हैं।
आपको बता दें कि मई का महीना बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है ऐसे में इस नए महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के साथ बैंक से जुड़े कई नियम बदल जाएगा । तो ऐसे में आईए जानते हैं कि अगले महीने से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं।
Rules Change From 1 May 2024 : एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर की रेट को रिवाइस करते हैं। ऐसे में कंपनियां 14 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम निर्धारित करते हैं । इसके साथ कंपनियां पीएनजी और सीएनजी के दाम को भी अपडेट करते हैं।
Rules Change From 1 May 2024 : Yes Bank का यह नियम बदल जाएंगे
आपको बता दें कि प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार 1 मई 2024 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज में भी बदलाव किए जाएंगे ऐसे में सेविंग अकाउंट का प्रो मैक्स में mab में ₹50000 होंगे। जिस पर ₹1000 का मैक्सिमम चार्ज लगेंगे।
ये भी पढ़े >>> RBI Action Against Kotak Mahindra Bank : कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर के लिए बुरी खबर !आरबीआई का बड़ा एक्शन लगाया पाबंदी
बता दें कि सेविंग अकाउंट प्रो प्लस yes essence sa में मिनिमम बैलेंस ₹25000 होंगे। ऐसे में इस अकाउंट पर 750 रुपए का मैक्सिमम सीमा का चार्ज लगेंगे saving account pro में ₹10000 मिनिमम बैलेंस होंगे इस पर 750 रुपए की समय सीमा तय किए गए हैं। यह नियम 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे।
Rules Change From 1 May 2024 : ICICI Bank के ये नियम में होंगे बदलाव
आपको बता दें कि ICICI Bank ने विच सेविंग अकाउंट पर लगाने वाले चार्ज में भी बदलाव किए हैं। ऐसे में 1 मई से नए चार्ज लागू होंगे आपको बता दें कि बैंक ने बताए हैं कि डेबिट कार्ड पर अब सालाना फीस ₹200 कर दिए गए हैं।
हालांकि ग्रामीण इलाकों में यह चार्ज 99 रुपए होंगे इसके अलावा 1 मई से 25 पेज वाले चेक बुक पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेंगे। इसके बाद हर पेज पर कस्टमर को ₹4 चुकाने होंगे।
ये भी पढ़े >>> Bijli Bill Mafi Yojana List: सरकार ने किया सभी लोगों का बिजली बिल माफ, यहाँ लिस्ट में अपना नाम चेक करे
आपको बता दें कि आइएमपीएस के जरिए अगर कस्टमर अमाउंट का ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसे चार्ज का भुगतान करने होंगे। इस पर 2.50 से₹15 प्रति ट्रांजैक्शन के बीच चार्ज लगेंगे यह चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट पर डिपेंड करते हैं।
Rules Change From 1 May 2024 : HDFC Bank स्कीम
आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी शुरू किए हैं। इन एचडी में निवेश की आखिरी तारीख 10 मई 2024 है । आपको बता दें कि इस एफडी पर निवेशक को 0.75 का अतिरिक्त ब्याज मिलते हैं। ऐसे में यह एफडी रेगुलर एफडी से काफि अलग होते हैं।
ऐसे में 5 वर्ष 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7. 75 फ़ीसदी का ब्याज दिए जाते हैं। ये इंटरेस्ट 5 करोड रुपए से कम एचडी पर मिलते हैं।
ये भी पढ़े >>> Bank FD : सिर्फ 7 दिन से 12 महीने की एफडी पर मिल रहा है 8.75% का तगड़ा ब्याज, यह बैंक दे रहा है ज्यादा फायदा?