Maruti Suzuki Fronx SUV: मशहूर कार कंपनी मारुति अब भारत में मारुति फ्रोंक्स सिग्मा सीएनजी नाम से नई कार बेच रही है। यह कार उन लोगों के लिए सबसे अच्छी पसंद बताई जा रही है जो 2024 में कार खरीदना चाहते हैं।
Maruti Suzuki Fronx SUV फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स होंगे। इन शानदार फीचर्स के साथ, मारुति की एसयूवी कार में जलवा होगा।
Maruti Suzuki Fronx SUV का दमदार इंजन
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन उपलब्ध होगा। इस इंजन से यह कार 100 पीएस की पावर और 148 एनएम के टॉर्क को उत्पन्न करेगी। साथ ही इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस / 113 एनएम) भी होगा। इसके अलावा यह कार के सीएनजी वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध होगा जो सीएनजी मोड में 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम के टॉर्क को उत्पन्न करेगा।
Maruti Suzuki Fronx SUV का माइलेज
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी में अपने 1.2-लीटर एएमटी इंजन की सहायता से 22.89 KMPL का माइलेज और सीएनजी इंजन पर 28.51 kg/km का माइलेज देने में भी सफल होगी।
Maruti Suzuki Fronx SUV की कीमत
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी कार की शुरुआती कीमत लगभग 7.51 लाख रुपये है। यह कार वाकई खास है और बाजार में बड़ा प्रभाव डालेगी क्योंकि इसमें कुछ बेहद शानदार फीचर्स हैं।
ये भी पढ़े –