RBI Big News (Indian Note) : भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो छपी हुई होती है। लेकिन एक खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत ज्यादा वायरल (Viral) हो रही है। और वह खबर है कि भारतीय नोटों (Indian Note) पर से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो अब नहीं छपेगा।
Zee Khabar News (Indian Note) : आप सभी को बता दे कि भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो (Gandhi Photo) आजादी के बाद से छपी हुई है। अब तक यह फोटो Indian Note पर दिखती है। लेकिन आजकल के सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में बहुत सारे ऐसे खबर वायरल हो जाते हैं जो वह हकीकत होता ही नहीं है। इसी बीच महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो को हटाकर अब दूसरी व्यक्ति की तस्वीर (Pictures) लगाने की खबर वायरल (Viral Khabar) हो रही है। इसके लिए आरबीआई (RBI) के द्वारा अस्पष्टता भी जाहिर किया गया है। आईए जानते हैं।
वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि महात्मा गांधी की फोटो (Mahatma Gandhi) को हटाकर अब भारतीय नोटों पर रविंद्र नाथ टैगोर की और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की वाटर फोटो लगेगी। इस खबर पर आरबीआई (RBI) के द्वारा संज्ञान लेते हुए यह बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है यह महज एक अफवाह है ऐसी का अफवाह पर ध्यान ना दें।
ये भी पढ़े >>> Bank FD : सिर्फ 7 दिन से 12 महीने की एफडी पर मिल रहा है 8.75% का तगड़ा ब्याज, यह बैंक दे रहा है ज्यादा फायदा?
भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के फोटो से पहले किन की तस्वीर थी।
आपको बता दे की 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ था तब कुछ महीनो के बाद नोटों (Note) पर किंग जॉर्ज की तस्वीर छपती थी केंद्र सरकार (India Government) के द्वारा 1949 में ₹1 का पहला नोट आया जिसमें वाटर मार्क विंडो में किंग जॉर्ज की तस्वीर (Pictures) की बदले अशोक स्तंभ का फोटो रखा गया था।
आरबीआई RBI संग्रहालय की वेबसाइट के मुताबिक आजाद भारत के लिए प्रति को चुनने की जरूरत थी इससे में शुरुआत में महसूस किया गया कि किंग की तस्वीर की जगह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर लगा दिया जाए। इसके बाद नोटों पर डिजाइन (Note) तैयार हुए लेकिन आखिर में महात्मा गांधी के चित्र (Mahatma Gandhi Pic) की जगह अशोक स्तंभ सहमति बनी नोट के डिजाइन काफी हद तक पहले की तरह ही।
लेकिन साल 1950 में रिपब्लिक आफ इंडिया का पहला नोट जारी किया गया जिसमें से ₹2 ₹5 ₹10 और ₹100 के नोट शामिल थे। इन नोटों में अशोक स्तंभ वायरमार्क था इसके बाद नई सीरीज के नोट छापे गए ₹1 के नोट पर तेल का कुआं ₹2 के नोट पर आरज भट्ट के उपग्रह की तस्वीर, और ₹5 के नोट पर ट्रैक्टर से खेत जोतता हुआ और ₹10 के नोट पर कोणार्क मंदिर का चक्र और मोर और शालीमार गार्डन छापे गए थे।
ये भी पढ़े >>> WhatsApp चलाने वालों के लिए बुरी खबर, अब SMS पर लगेगा 2.3 रुपए, 1 जून से लागू होगा नया नियम
नोटों पर महात्मा गांधी की पहली तस्वीर कब आई
आपको बता दे की पहली बार भारतीय नोटों (Indian Note) पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर साल 1969 में छपी थी। महात्मा गांधी की स्वामी जयंती पर नोटों पर बापू की तस्वीर छापी गई थी इसमें सेवाग्राम आश्रम को भी दिखाया गया था उसे वक्त आरबीआई के गवर्नर एलके झा के सिग्नेचर के बाद इसे छप गया था साल 1987 में अक्टूबर महीने में महात्मा गांधी की छपी वाली ₹500 की करेंसी की एक सीरीज लॉन्च हो गई थी।
ये भी पढ़े >>> Indian Railway Ticket : रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव।