Nokia 25 साल बाद 1999 वाला आईकॉनिक फोन जल्द ला रहा है फिर से वापस, इस बार नए अवतार में नजर आएगा यह पुराना फोन।

Classic Nokia 3210 Is Coming back : अगर आपने भी साल 1999 के आसपास का बटन वाले Nokia Phone का इस्तेमाल किया है? या फिर आप इस फोन को देखे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोकिया कंपनी आईकॉनिक फोन नोकिया 3210 शोकेस किया है। Nokia का यह फोन आपको अपनी और आकर्षित कर लेगी। HMD Global ने HMD Pulse Launch इवेंट में एक नए नोकिया 4G फोन को तेज किया है।

WhatsApp Group Join Now

Classic Nokia 3210 Is Coming back

HMD Global ने HMD Pulse Launch इवेंट में एक नए नोकिया 4G फोन को टीज किया है। कंपनी की तरफ से नोकिया का आईकॉनिक फोन नोकिया 3210 मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है।

आपको बता दे की नोकिया का यह 25 साल पुराना मोबाइल फोन है। जो कि साल 1999 में कंपनी के तरफ से मार्केट में उतर गया था। हालांकि इस बार इस फोन को साल 2024 में लाने के साथ ही कई नई खूबियों के साथ लाया जा रहा है।

मालूम होना चाहिए की कंपनी की ओर से यह पहली बार नहीं है। कंपनी हमेशा से पुराने फोन को नए अवतार में लाने की कोशिश करता है। इससे पहले कंपनी ने Mobile World Congress 2017 में Nokia 3310 को एक नए अंदाज में पेश किया था।

Nokia 3310 को कंपनी ने सबसे पहले साल 2000 में पेश किया था जिसके बाद ठीक 17 साल बाद फोन के नए अवतार में एंट्री मिल गया था।

ये भी पढ़े >>> Motorola Launches a Powerful Smartphone! Mighty Features at an Affordable Price

नई नोकिया फोन का इस प्रकार बदला हुआ दिखेगा अंदाज।

आपको बता दे की नई नोकिया फोन (New Nokia 3210 Phone) की बात करें तो यह 25 साल बाद इस फोन को पुराने फोन जैसे फ्रंट की डिजाइन के साथ मार्केट में ला रहा है।

हालांकि कंपनी की तरफ से टेक्नोलॉजी और सुविधाओं को बेहतर किया गया है। इसलिए नया फोन ब्लूटूथ सपोर्ट, रियर कैमरा और एक एलइडी फ्लेक्स के साथ एंट्री लेने जा रहा है।

नए फोन को लेकर कंपनी के तरफ से यह दावा भी किए गए हैं कि डिवाइस लंबी बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी जैसे तमाम बड़े बदलाव के साथ मार्केट में उतर जा रहा है।

फोन की ब्रांडिंग की बात करें तो इस नए फोन पर नोकिया और HMD दोनों की ब्रांडिंग की गई है। फोन को फिलहाल अभी ब्लू कलर का ऑप्शन में देखा जा सकता है।

हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की तरफ से नोकिया के इस आईकॉनिक फोन को एक से ज्यादा कई आकर्षक कलर ऑप्शन में ला सकता है।

ये भी पढ़े >>> 1 मई से बदल जाएंगे यह 4 नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जाने वह कौन सा नियम बदलेगा।

Leave a Comment