Post Office Scheme : सुरक्षित निवेश करना हर कोई चाहता है। इसके साथ ही लोग निवेश पर गारंटीड रिटर्न की भी चाह रखते हैं। आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस से कैसा जरिया है जहां पर पैसा आपका सुरक्षित भी रहता है और उसे पैसे का गारंटी रिटर्न भी मिलता है।
पोस्ट ऑफिस (Post Office) बैंक की तरह बहुत सारे स्कीम अपने पास रखे हुए हैं। लॉन्ग टर्म (Post Office Long Term Scheme) से लेकर शॉर्ट टर्म के प्लान पोस्ट ऑफिस में मौजूद हैं। आपके यहां पर हम बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस के लॉन्ग टर्म प्लान के बारे में, जहां पर आपको ₹250 प्रतिदिन के बचाने होंगे और एकमुश्त राशि 24 लाख रुपए मिलेंगे।
रोजाना जमा करें 250 रुपए और पाए 24 लाख रुपए से ज्यादा।
अक्सर लोग छोटी-छोटी रकम जमा करके बड़ी रकम जोड़ लेते हैं। आपको प्रतिदिन ₹250 जमा करना होंगे यानी कि महीने के 7500 रुपए, इस प्रकार आपका सालाना ₹90000 पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में निवेश होंगे। पीएफ 15 साल की स्कीम (Post Office Scheme) है। ऐसे में पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो ₹90000 के हिसाब से 15 सालों में आपको कल 13 लाख 50 हजार रुपए का निवेश करना होगा। इस पर आपको 7.1 फ़ीसदी का हिसाब से 10,90,926 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेगा। और 15 साल में आपको 24,40,926 रुपए मिलेंगे।
ये भी पढ़े >>> Ladli Behna Yojana 12th Kist: इस दिन आएगा लाडली बहना योजना 12वीं किस्त का पैसा, सिर्फ इनको मिलेंगे ₹1250
टैक्स के लिहाज से काफी अच्छा है यह स्कीम
पीएफ टैक्स बचत के लिहाज से काफी अच्छा स्कीम माना जाता है। यह EEE कैटेगरी (Exempt Exempt Exempt) कैटेगरी की स्कीम है। इसमें प्रत्येक साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है। इस राशि पर हर साल हासिल होने वाला ब्याज और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि पर टैक्स नहीं लगता है। इस तरह EEE कैटेगरी में आने वाली स्कीम में इन्वेस्टमेंट, इंटरेस्ट रिटर्न और मैच्योरिटी तीनों में टैक्स की बचत होती है।
ये भी पढ़े >>> लोन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, RBI ने दी बड़ी राहत, 29 तारीख से लागू हो गया नया नियम।
इस स्कीम में लोन की भी मिलती है सुविधा
आपको बता दे की पीपीएफ अकाउंट होल्डर को इसमें लोन की भी सुविधा पोस्ट ऑफिस के तरफ से दिए जाते हैं। लोन आपको पीएफ अकाउंट में जमा कसी के आधार पर ही मिलता है। यह लोन अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में सबसे सस्ता होता है। नियम के हिसाब से PPF लोन की ब्याज दर पीपीएफ अकाउंट के इंटरेस्ट रेट से सिर्फ एक प्रतिशत ज्यादा होता है। यानी कि अगर आप पीपीएफ अकाउंट पर 7.1% ब्याज ले रहे हैं तो लोन लेने पर आपको 8.1% ब्याज देना होगा।