Airte Recharge Plan : अगर आप भी एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहक है तो आपके लिए एयरटेल की तरफ से 148 रुपए के रिचार्ज प्लान को जारी कर दिया गया है। एयरटेल के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plan 148 Rupees) में आपको क्या-क्या मिलेंगे आईए जानते हैं।
Airte Recharge Plan 148 Rupees
भारतीय टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) यूजर्स के लिए शानदार प्लान को पेश किया है। आपको बता दे की एयरटेल की तरफ से 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। एयरटेल के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plan) में आपको 15 OTT प्लेटफार्म देखना को मिलेंगे। एयरटेल में ओट ग्राहक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह प्लान को लांच किया है। एयरटेल कैसे प्लान की कीमत बहुत ही काम है और बेनिफिट्स सबसे बेहतरीन है।
एयरटेल के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) में आपको 15 से अधिक OTT एप्स कल लाभ मिलेगा। इन 15 एप्स को चलाने के लिए न सिर्फ सब्सक्रिप्शन बल्कि फ्री डाटा भी दिया जाएगा। आपको बता दे की एयरटेल का 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान एक ऐड ऑन प्लान है। इसका मतलब यह होता है कि आप अपने नियमित रिचार्ज प्लान के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं। 148 रुपए के एड ओं पाक का इस्तेमाल आपके मौजूद प्लान के साथ किया जा सकता है।
ये भी पढ़े >>> Jio ने लॉन्च किया 179 रुपए वाले सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा।
148 रुपए वाले पैक में आपको 15GB डाटा बिल्कुल मुफ्त मिलता है। प्लेन के साथ उपलब्ध 15 एप्स को भी यूजर्स 30 दिन तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सोनी लिव, मैनोरा मैक्स, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, लाइंस गेट प्ले, हाइचोई और इरोज नाउ जैसे 15 ओटीटी एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह कोई कॉलिंग या एसएमएस जैसा लाभ नहीं देता है। जी फोन और एसएमएस लाभ में सेवा उपलब्ध होगी उसका लाभ उठाने के लिए आपको एक और रिचार्ज करवाना होगा।
ये भी पढ़े >>> BSNL Recharge Plan : बीएसएनएल ने जारी किया 99 रुपया वाला और 187 रुपया वाला दो नए रिचार्ज प्लान।
Airtel Recharge Plan : एयरटेल ने लॉन्च किया 133 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज प्लान।