Benefits Of Auto Sweep Facility For Savings Account : अक्सर लोग अपनी जमा पूंजी या फिर अपनी डेली की कमाई बैंक के सेविंग अकाउंट में रखते हैं। हर तिमाही में रकम के हिसाब से ब्याज आपको सभी बैंक के तरफ से दे दिया जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक में एक ऐसी सुविधा है भी मौजूद है जिससे आप ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं। इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होता है। आईए जानते हैं Auto Sweep Facility क्या होता है?
Auto Sweep Facility क्या है? और यह कैसे करती है काम?
आपका खाता जी भी बैंक में है वह बैंक करंट (Current Account) या सेविंग अकाउंट (Savings Account) पर ग्राहकों को यह सुविधा देता है। अगर आपका भी खाता किसी भी बैंक में है और आप अपने सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करते हैं तो आपको Auto Sweep Facility को इनेबल करवाने के लिए आपको अपने बैंक के जाना होगा।
Auto Sweep Facility के जरिए सेविंग अकाउंट की सरप्लस राशि पर ज्यादा ब्याज मिलता है। इस ऑटोमेटेड फीचर के जरिए आपका करंट अकाउंट हो या फिर सेविंग अकाउंट हो यह बैंक की FD से लिंक हो जाता है। अगर सेविंग अकाउंट में सरप्लस राशि है तो वह एफडी अकाउंट में चला जाएगा।
अब इसके लिए बैंक जाकर आपको एक लिमिट को तय करना होगा। इस सर्विस को इनेबल करते समय यह बताना होगा कि अकाउंट में कितनी राशि के बाद बाकी रकम एफडी FD अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
जब भी बैंक खाते में लिमिट से ज्यादा पैसा होगा तो वह सर प्लस राशि एचडी खाते में चला जाएगा। जिस पर आपको ब्याज मिलेगा। अगर सेविंग अकाउंट में राशि लिमिट से नीचे आ जाता है तो एचडी खाते से उतनी रकम बैंक अकाउंट (Bank Account) में वापस आ जाएगी। इसको रिजर्व स्वीप कहा जाता है। इस सुविधा में बैंक खाते में आपकी औरत से तय की गई फंड की लिमिट मेंटेन रहती है। और सर प्लस अमाउंट FD से ब्याज देता रहता है।
Also Read : – High Court : पत्नी से जबरदस्ती संबंध क्राइम नहीं, हाई कोर्ट ने कर दिया साफ।
यह भी मिलेंगे फायदे
अगर आप यह सुविधा का फायदा लेते हैं तो आपको एक बार परमिशन देना होगा। इसके बाद बैंक खाता (Saving Account) खुद ब खुद बाकी चीज संभालता रहता है।
जो नॉर्मल एफडी FD अकाउंट होते हैं उसमें अगर आपको सर प्लस राशि जमा करनी हो तो हर बार रिक्वेस्ट रेट करना पड़ता है। लेकिन जरूरी भी नहीं है कि आप हर बार फंड जमा कर भी ले और इसीलिए इस सुविधा के जरिए आपको लाभ मिलेगा।
Also Read : – Supreme Court ने किया साफ, प्रॉपर्टी पर जिसका इतने सालों से कब्जा हुआ होगा जमीन का मालिक, पढ़े पूरी जानकारी।