Bharat Atta : मोदी सरकार दे रहे हैं सबसे सस्ते दाम में आटा ऑनलाइन मंगवाए बात 27.50 रुपए में प्रति किलो

Bharat Atta : अगर आप लोग भी महंगाई के बोझ से दबे हुए हैं तो आपको बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से सबसे अनाज बाजार में उतार दिए गए हैं। इसके तहत आम आदमी को सस्ते दामों में आटा चावल और चना मिल रहे हैं । आपको बता दें कि Bharat Atta का कुये भी पढ़े >>>दरा कीमत 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम है जबकि भारत चावल ₹29 प्रति किलो पर उपलब्ध हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि भारत चावल की बिक्री 6 फरवरी से शुरू हो गए थे । इसके अलावा भारत आटा पिछले वर्ष नवंबर 1 बिक्री पर रहे हैं । ऐसे में अगर आप भी केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सस्ते अनाज को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।

Bharat Atta :

Table of Contents

दरअसल भारत सरकार की तरफ से भारत आटा केंद्र भंडार एनसीसीएफ और निफेड स्टोर्स पर उपलब्ध है । आपको बता दें कि पिछले वर्ष दीपावली से पहले सरकार की तरफ से आम जनता के लिए सस्ते आटे का पेशकश किए गए थे। इसके बाद अब आप भारत से ऑनलाइन आटा ऑर्डर करने चाहते हैं तो संभव हो चुके हैं।

आपको बता दें कि भारत आता का जिओ मार्ट इस लिंक https:// www.jiomart.com/p/ groceries/ baharat -atta -10kg -pp/607008444 से आर्डर कर सकते हैं। आपको बता दें कि 10 किलो के पैकेट की कीमत 275 रुपए है । यानि वही कीमत में सरकार जो तय करते हैं । आपके घर पहुंचेंगे उपलब्ध जानकारी के अनुसार आधार पर आटा स्मार्ट मार्केट के माध्यम से आपके घर तक पहुंचए जाएंगे। वही दिल्ली के ज्यादातर पिन कोड पर 2 दिन के अंदर आटा पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़े >>>  Bihar National Highway : नया बनेगा बिहार में फोर लाइन नेशनल हाईवे ,यह पूरा रूट

Bharat Atta :  भारत आटा इतना सस्ता कैसे मिल रहे हैं

आपको बता दें कि कई दुकान पर आशीर्वाद ब्रांड का आता 408 रुपए में 10 किलो का आता उपलब्ध करवाए जा रहे हैं यानी की इसकी कीमत 40 प्रति किलो से भी ज्यादा है । ऐसे में भारत आता 27.50 रुपए प्रति किलो ग्राम पर मिल रहे हैं। इसकी गुणवत्ता की गारंटी सरकाBharat Atta : र द्वारा दिए जा रहे हैं।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे भारत की तरफ से इतना सस्ता आता लोगों को प्रोवाइड कराया जा रहा है तो आप लोगों को बता दें कि भारतीय खाद्य निगम (FCL) ने NAFED,NCCF और केंद्रीय भंडार का महज 21.50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2.5 लाख टन गेहूं मुहैया कराया था । ऐसे में जनता को शास्त्री दर पर आता उपलब्ध करवाने की सरकार की योजना के तहत तीन एजेंसियों ने गेहूं से आटा बनाकर 27.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचना शुरू कर दिए हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने महंगाई पर काबू पाने के लिए जहां सस्ता आता बाजार में उतारा है। वही स्टॉक भी कम कर दिए हैं। ऐसे में बाजार में 250,000 टन  आटा आने से गेहूं का भंडारण पर नियंत्रण होंगे और कीमत में बढ़ोतरी रुकें

ये भी पढ़े >>> Mahatari Vandana Yojana Second Kist : महतारी बंधन योजना का दूसरी किस्त जारी, यहां से देखें स्टेटस।

Leave a Comment