Bihar farmers News : अगर आप भी बिहार राज्य के किसान भाई हैं तो आप सभी किसान भाइयों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रही है। ऐसे में आप सभी किसान भाइयों को बता दें कि खेती किसानी के लिए सरकार किसानों को 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रहे हैं। ऐसे में इसके उपयोग से परंपरागत खेती की तकनीकी बदलेंगे। आपको बता दें कि अब कृषि यांत्रिकीकरण स्कीम में छोटे-छोटे कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दे कि इसमें खुरपी, कुदाल, हसुआ सहित अन्य यंत्र अनुदानित दर पर मिलेगा ।
Bihar farmers News : यंत्रों की खरीद के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
आप सभी को बता दें कि नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती दौर में ही कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर कृषि उपकरण मिलेंगे ऐसे में जिले में 346 पंचायत के लिए 3 करोड़ 20 लाख 82 हजार रुपए की स्वीकृति मिलेगा ।
आपको बता दें कि जिला कृषि पदाधिकारी ने बताएं कि स्कीम का फायदा लेने के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रहे हैं। ऐसे में कोई भी निबंधत किसान इन यंत्रों की खरीद पर अनुदान पाने के लिए 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की स्कीम में लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता लाने तथा बिचौलियों की भूमिका समाप्त करने के उद्देश्य से इस बार ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थि किसानों का चयन किए जाएंगे ।
आपको बता दें कि अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए अनुदान की राशि अलग-अलग है। इसमें 40 से 80% तक अनुदान तय है की 80% अनुदान वाले यंत्र में फसल अवशेष प्रबंधन के कई यंत्र शामिल है । इसके अलावा क्षेत्रीय यंत्र निर्माता से कृषि यंत्र खरीदने पर 10% अतिरिक्त अनुदान मिलेंगे।
Bihar farmers News : चार कैटेगरी में कृषि यंत्रों की होंगे खरीददारी
आपको बता दें कि कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए चार क्रांतिकारी रखे गए हैं इसमें फसल प्रबंधन के यंत्रों पर 85 लाख 93 हजार, बुवाई करने वाले यंत्रों पर 46 लाख 40 हजार हार्वेस्टिंग एवं अन्य यंत्रों पर 1 करोड़ 13 लाख 74 हजार ,पोस्ट हार्वेस्टिंग के यंत्रों पर 46 लाख 40 हजार खर्च करने का लक्ष्य रखे गए हैं। इसके अलावा वित्तीय वर्ष में दो कृषि यांत्रीकारण मेला लगाने का निर्णय लिए गए हैं।
Bihar farmers News : 1730 मैनूअल एग्री किट भी मिलेंगे
आपको बता दे कि जिले में 1730 मैनूअल एग्री किट बांटे जाने का लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं ऐसे में किसानों को अनुदानित दर पर मैनूअल एग्री किट भी दिए जाएंगे। इस पर 80% अनुदान मिलेंगे।
इस किट में एक खुरपी, दो हसुआ, मक्का से दाना छुड़ाने वाले एक मेजसेलर यंत्र, कुल्हाड़ी आदि शामिल है। जिसके अनुमानित कीमत ₹1000 निर्धारित किए गए हैं । आपको बता दें कि इसकी खरीददारी करने पर किसानों को अनुदान काट कर महज ₹200 का ही भुगतान करने होंगे।