27Km माइलेज के साथ लॉन्च होगी Maruti Ertiga MPV की 7 सीटर

Maruti Ertiga MPV: भारतीय बाजार में फोर व्हीलर सेगमेंट के साथ में 7-सीटर सेगमेंट वाली नई मारुति की गाड़ी लेने वाले ग्राहकों के लिए अब बहुत से वेरिएंट बाजार में प्राप्त की जाएगी। अगर आप भी अपने बजट सेगमेंट के साथ में 7 सीटर सेगमेंट में बहुत सी नई गाड़ी लेने की सोच रहे हो तो आज आपको इस आर्टिकल के दौरान मारुति अर्टिगा एमपीवी के EMI प्लान के बारे में बताएंगे।

WhatsApp Group Join Now

Maruti Ertiga MPV माइलेज

Maruti Ertiga की 7 सीटर सेगमेंट के साथ में आने वाली मारुति की ये गाड़ी के engine की बात करें तो मारुति ने अपनी ये गाड़ी के अंदर डीजल के साथ में cng वेरिएंट का भी उपयोग किया जायेगा। अगर हम डीजल वेरिएंट की बात करें तो ये गाड़ी डीजल वेरिएंट में 23 km का माइलेज भी उपलब्ध करेगी। जिसमें 27 km प्रति लीटर का माइलेज भी उपलब्ध किया जायेगा।

Maruti Ertiga MPV कीमत

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार की बात करें तो मारुति ने अपनी ये गाड़ी को भारतीय बाजार में 7 सीटर सेगमेंट के साथ में बजट सेगमेंट के साथ पेश की जाएगी। मारुति की ये गाड़ी भारतीय मार्केट में 8.69 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च की गई है। अब ये गाड़ी के टॉप वैरियंट की बात करें तो मारुति की इस गाड़ी की टॉप वैरियंट कीमत 13.5 लाख रुपए तक जाती है।

Maruti Ertiga MPV ईएमआई प्लान

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार में सबसे शानदार वेरिएंट को लेने ले लिए उसकी एक शोरूम कीमत 9.20 लाख बताई जा रही है। अगर आप भी ये मारुति की गाड़ी को फाइनेंस भी करेंगे, तो आप 9% की वार्षिक ब्याज दर से मात्र 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ में ये गाड़ी को ले सकते हैं। वहीं, Maruti Ertiga MPV गाड़ी के ऊपर 5 साल की अवधि पर ₹16000 की आसान किस्त बन जाएगी।

ये भी पढ़े –

Breaking News for Yamaha R15 Fans, Bring bike Home Now for Just 40 Thousand

 

Jio 399 Rupees Family Plan : जिओ का 399 का रिचार्ज करने पर मिलेगा 3 सिम फ्री – अनलिमिटेड कॉल भी फ्री।

Leave a Comment