PUC Certificate : अगर आप भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर या अन्य वाहन चलाते हैं तो सड़क पर गाड़ी चलाने के बाद कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसे में इनका उल्लंघन करने पर पुलिस भारी चालान करते हैं। आपको बता दें की बाइक चलाते समय आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना पड़ता है।
जो यातायात नियमों के अनुसार बहुत जरूरी होते हैं जैसे गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस आरसी और कार बीमा जैसी चीजे शामिल है। ऐसे में एक बात और यह है कि अगर आप इसके बिना गाड़ी चलाते हैं तो आप पर ₹100 का जुर्माना लगा सकते हैं । जबकि इस बनाने की लागत मात्र ₹10 है।
ये भी पढ़े >>> LIC FD Scheme : सभी बैंकों के बाद अब एलआईसी ने भी लॉन्च की एफडी स्कीम ,फटाफट उठाए लाभ
PUC Certificate :
अब अगर आप कार्य बाइक चलाते होंगे तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां किस सर्टिफिकेट के बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल आपको बता दें कि हम यहां बात कर रहे हैं। पियुसी सर्टिफिकेट की जिसे हम बोलचाल की भाषा में प्रदूषण सर्टिफिकेट कहे जाते हैं। अगर आप इसके बिना गाड़ी चलाते हैं तो आपका ₹10000 का चालान काटे जा सकते हैं। आपको बता दें की मोटर वाहन अधिनियम में इसका प्रबंधन है और जब भी प्रदूषण प्रमाण पत्र समाप्त हो जाते हैं। तो इसे तुरंत प्रस्तुत करने आवश्यक हो जाते हैं।
पियुसी सर्टिफिकेट कारों के लिए एक वर्ष के लिए वैध होते हैं जबकि बाइक के लिए यह 3 महीने के लिए वैध होते हैं। ऐसे में हर 3 महीने में एक नया पियूसी बनाना होगा । ऐसे में अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पुलिस आपका भारी चालान काट सकते हैं । आपको बता दें कि एक कर के लिए शुल्क लगभग₹100 और बाइक के लिए लगभग 70 या ₹80 है। आपको बता देंगे प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने में मात्र 5 से 10 मिनट का समय लगता है।
PUC Certificate :
ऐसे में प्रदूषण प्रमाण पत्र पाने के लिए आपको पीयूसी सेंटर जाने होंगे जो सर्विस पेट्रोल स्टेशनों पर उपलब्ध है। यहां आपकी कर की जांच किए जाते हैं और फिर प्रदूषण प्रमाण पत्र दिए जाते हैं । आपको बता दें कि उच्च प्रदूषण अस्तर वाले वाहनों के लिए पीयूसी नहीं बनाए जाते हैं। यदि आपने अभी तक या प्रमाण पत्र नहीं बनवाए हैं तो तुरंत बनवा ले नहीं तो आप भारी जुर्माना अधिक करने के लिए तैयार रहें।
ये भी पढ़े >>> ₹2, ₹5, ₹350 का नया नोट होगा जारी आरबीआई ने बताएं क्लियर,2 Rupees,5 Rupees , 350 Rupees New Note :