RBI Penalty On Bank : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आप सभी को बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक विभिन्न नियामक मानदंड के उल्लंघन के लिए पांच सहकारी बैंकों पर कुल 60.03 रुपए का जुर्माना लगाए हैं। ऐसे में आपको बता दें कि राजकोट नागरिक सहकारी बैंक पर 43.30 लख रुपए का जुर्माना लगाए गए हैं। ऐसे में यह जुर्माना निर्देशको और उनके रिश्तेदारों को कर्ज और अग्रिम पर प्रतिबंध समेत अन्य बातों को लेकर रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन न करने को लेकर लगाए गए हैं।
RBI Penalty On Bank :
आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने द कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक (नई दिल्ली) राजधानी नगर सहकारी बैंक (लखनऊ) और जिला सहकारी बैंक गढ़वाल (कोटद्वारा ,उत्तराखंड ) पर 5- 5 लख रुपए का जुर्माना लगाए हैं। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक (देहरादून) पर 2 लाख का जुर्माना लगाए गए हैं।
RBI Penalty On Bank :
ऐसे में आरबीआई ने अपने शब्दों में कहे हैं कि प्रत्येक मामलों में जुर्माना नियामक अनुपालन में कर्मियों पर आधारित है। और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने संबंधित ग्राहकों के साथ किए गए समझौते के किसी भी लेनदेन की वैधता को प्रभावित करने नहीं है।
ये भी पढ़े >>> RBI ने PayTm Payments Bank के बाद इस बैंक पर लगाया रोक, ग्राहक नहीं निकाल सकते हैं अपने पैसे।