SBI निवेशकों को बल्ले-बल्ले, सिर्फ चार दिन में 27000 करोड रुपए की कमाई।

SBI बैंक में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बीपी एक हफ्ते पहले 4 फरवरी दिन में ही कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर की दौलत करीब 27000 करोड रुपए से भी ज्यादा बढ़ गया है।

WhatsApp Group Join Now

Zee Khabar, SBI Bank : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपनी निवेशकों का तवा तोड़ कमाई करवाई है। आपको बता दे की पिछले एक हफ्ते के चार कारोबारी दिन में ही कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर की दौलत लगभग 27000 करोड रुपए से ज्यादा बढ़ गई है। वही शेयर बाजार के 30 Share वाले इंडेक्स सेशंस में शामिल टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप की बात करें तो इसमें शामिल 6 कंपनियों की वैल्यू लगभग 68417.14 करोड रुपए की गिरावट आई है।

पिछले सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का रहा। बुधवार 1 में को महाराष्ट्र दिवस पर बाजार में अवकाश था। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयर वाला से थैंक्स 147 599 अंक या 0.20 फ़ीसदी चढ़ा। सप्ताह के दौरान जहां भारतीय एयरटेल, LIC, ईफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट आई है। वहीं टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक और एसबीआई का वैल्यूएशन बढ़ गया है।

यह सभी कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट

रिपोर्टिंग वीक में भारती एयरटेल का मार्केट कैप 27635.65 करोड रुपए से गिरकर 7,23,770.70 करोड रुपए रह गया है। ईफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 5686.69 करोड रुपए से घटकर 5,87,949.62 करोड रुपए पर आ गया है।

आईटीसी के मूल्यांकन में 4619.35 करोड़ गिरावट आई है। और यह 5,44,645.97 करोड रुपए पर आ गया है।

ये भी पढ़े >>> PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने फिर बदला FD पर मिलने वाला ब्याज।

यह कंपनी में मार्केट कैप में इजाफा

आपको बता दे की एसबीआई मार्केट 26,907.71 करोड रुपए बढ़कर 7,42,126.11 करोड रुपए पर पहुंच गया है। टीसीएस का मार्केट कैप 9587.93 करोड रुपए बढ़कर 13,89,110.43 करोड रुपए पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक के बाजार हैसियत 6761.2 5 करोड रुपए से बढ़कर 11,53,704.84 करोड रुपए पर आ गया है।

ये भी पढ़े >>>  RBI फिर से लॉन्च करने वाला है 1000 रुपए के नोट, सामने आई बड़ी रिपोर्ट, देखें पूरी खबर।

टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रहा है, उसके बाद क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एलआईसी, इन्फोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान युनिलीवर का स्थान रहा है।

ये भी पढ़े >>> New Criminal Law : 1 जुलाई से 3 नए अपराधीक कानून होंगे लागू, संसद से मिला हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाए यह बदलाव।

Leave a Comment