Send HD Videos From Facebook Messenger : आप भी अगर फेसबुक चलाते हैं तो फेसबुक पर एक बढ़िया ही फीचर्स को लाया गया है। आज के वक्त में फोटो और वीडियो को एक दूसरे को भेजने का चलन बढ़ गया है। वही एचडी क्वालिटी में वीडियो और फोटो को लोग भेजना चाहते हैं। कोई नहीं चाहता कि उसकी फोटो को और वीडियो की क्वालिटी को खराब बताएं। इसके लिए एक के बाद एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा कोशिश किया जा रहा है कि एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो को भेजने का ऑप्शन दे। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Send HD Videos From Facebook Messenger : फेसबुक मैसेंजर से भेज पाएंगे 100MB तक की फाइल।
अभी हाल ही में व्हाट्सएप की ओर से एचडी फोटो और वीडियो को भेजने का ऑप्शन दिया गया था। इसके बाद व्हाट्सएप ओल्ड कंपनी मेटल फेसबुक मैसेंजर एप में भी इसकी फीचर्स को ला दिया है। अब फेसबुक मैसेंजर के जरिए एचडी में फोटो और वीडियो को भेज सकेंगे। इस पिक्चर की मदद से फेसबुक मैसेंजर यूजर्स 100 MB तक फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर फेसबुक पर एचडी फोटो और वीडियो को भेजा जाएगा तो उसके दाएं तरफ एचडी वेज का ऑप्शन दिखाई देगा। व्हाट्सएप की तरह ही फेसबुक मैसेंजर में भी एचडी फोटो और वीडियो को भेज सकेंगे इसके लिए अलग बटन भी दिए जाएंगे जिसे हर एक यूजर्स को सेलेक्ट करना होगा।
डाटा की होगी काफी ज्यादा खपत
थाना की ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो को भेजते हैं तो डाटा की खपत सबसे ज्यादा होगी, जबकि नॉर्मल एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो भेजने पर काम डाटा की खपत होती है। अगर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात किया जाए तो टेलीग्राम की मदद से यूजर्स 2GB की फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे।
यह भी पढ़े >>> Free Solar Rooftop Yojana Loan : सोलर पैनल लगवाना है, PNB दे रहा है आसान शर्तो के साथ लोन।