Udyog Aadhar Yojana : अगर आपके पास है आधार कार्ड तो तुरंत मिलेंगे लोन, इस प्रकार करें आवेदन

Udyog Aadhar Yojana : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें कि उद्योग आधार केंद्र सरकार द्वारा माइक्रो स्मॉल और मीडियम लेवल के बिजनेसमैन को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के लिए एक पल है। इसे अब Udyog Aadhar Yojana कहा जाता है ऐसे में सभी MSME के पास उधम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होने बहुत ही जरूरी है । आपको बता दें कि MSME इस सर्टिफिकेट के लिए खुद से अप्लाई कर सकते हैं। जिन बिजनेसमैन के पास पहले ही से या सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं है। उनके लिए भी उधम प्रोग्राम के तहत रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही जरूरी है। अब यह कैसे करने हैं यह हम आपको नीचे के लेख में बताने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now

Udyog Aadhar Yojana Portal पर कैसे करें रजिस्टर :

  • आप सभी को बता दें कि सबसे पहले आपको उद्यम पोर्टल पर जाने होगी फिर आपको For New Entrepteneurs Who are not Registered yet as MSME बटन पर क्लिक करने होंगे।
  • इसके बाद आपको एक नया पेज रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे यहां आपको अपना आधार नंबर डालने होगी इसके बाद आपको उद्यमी यानी अपना नाम डालने होंगे।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएंगे इसे आप पेज पर एंटर करें और आधार को वेलिडेट करें।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे फिर आपको कुछ जरूरी जानकारी भरने होगी। अब दोबारा ओटीपी आएंगे। और वेरिफिकेशन कोड डालकर एप्लीकेशन को वेलिडेट करने होंगे। इसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करने होंगे।
  • आपको बता दें कि फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको रेफरेस नंबर के साथ सक्सेसफुल MSME रजिस्ट्रेशन का मैसेज आ जाएगी। इसके बाद आपको कुछ तीन से चार दिन के अंदर Udyam Registration Certificate इस्शू कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़े >>> Ration Card : राशन कार्ड वालों को बल्ले-बल्ले, अब राशन कार्ड पर उठाएं यह सरकारी योजना का लाभ।

Udyog Aadhar Yojana : इस सर्टिफिकेट के क्या है फायदे

  • आपको बता दें कि बिना कोई सिक्योरिटी दिए बैंक आपको ₹50000 तक लोन देते हैं।
  • लाइसेंसिंग एप्रुवल्स और रजिस्ट्रेशन आसान है।
  • इंटरनेशनल बिजनेस पर विशेष ध्यान दिए जाते हैं।
  • सरकार बिजली बिल सहित विभिन्न बिलों पर रियासत देते हैं।

ये भी पढ़े >>> LIC FD Scheme : सभी बैंकों के बाद अब एलआईसी ने भी लॉन्च की एफडी स्कीम ,फटाफट उठाए लाभ

Leave a Comment