Vande Metro Train : भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेंगे बंदे मेट्रो ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगा, देखे टाइम टेबल

Vande Metro Train : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आप सभी को बता दें कि भागलपुर से हावड़ा के बीच बंदे मेट्रो ट्रेन चलेंगे आपको बता दें कि आठ कोच वाले या ट्रेन भागलपुर और हावड़ा से सप्ताह में 6 दिन ही चलेंगे ऐसे में भागलपुर से बुधवार और हावड़ा से मंगलवार को नहीं चलेंगे बंदे मेट्रो के परिचालन की समय सारणी भी जारी कर दिए गए हैं

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 6:15 में चलेंगे और 7:28 में यह साहिबगंज स्टेशन व 8:15 पर बड़हरवा पहुंच जाएंगे ऐसे में 2 मिनट रुकने के बाद या ट्रेन बड़हरवा से खुलने के बाद अजीमगंज कटवा नौदीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 में हावड़ा पहुंच जाएंगे

Vande Metro Train :  439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेंगे

Table of Contents

आपको बता दे क्यों नहीं हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेंगे और 9:55 रात को भागलपुर पहुंचेंगे । ऐसे में 439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेंगे। आपको बता दें कि इस ट्रेन में स्लीपर की व्यवस्था नहीं होगी बल्कि चेयरकार कोच रहेंगे।

Vande Metro Train : लोकसभा चुनाव के बाद परिचालन तिथि की घोषणा

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव संतान होने और नई सरकार बनने के बाद इस ट्रेन के परिचालन की तिथि घोषणा करने की उम्मीद है। ऐसे में आपको बता दें कि रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साहिबगंज – भागलपुर- जमालपुर- किऊल रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन भी चलेंगे । बता दें कि वंदे भारत के साथ भागलपुर- हावड़ा के अलावा दो और बंदे भारत मेट्रो ट्रेन का भी परिचालन होंगे इसके लिए रेलवे बोर्ड से रिपोर्ट मांगे गए थे।

Vande Metro Train : इन स्टेशनों से भी चलेंगे बंदे मेट्रो ट्रेन

आपको बता दें कि पूर्व रेलवे के मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को परिचालन संबंधित रिपोर्ट भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही भागलपुर होकर जमालपुर से मालदा, भागलपुर- हावड़ा और भागलपुर- देवघर के बीच तीन बंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन होंगे। आपको बता दें कि मालदा रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दूरूस्थ है।

बता दे की मालदा साहिबगंज भागलपुर कुल रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकतम गति प्रति घंटे 110-130 किलोमीटर है ऐसे में मालदा रेलमंडल के कई स्टेशनों को नया लुक दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करना पहली प्राथमिकता है।

ये भी पढ़े >>> Indian Railway : अब 20 रुपए में स्वादिष्ट खाना मिलेंगे रेलवे स्टेशन पर मसाला डोसा, पावभाजी और छोले भटूरे भी मिलेंगे

Leave a Comment