WhatsApp चलाने वालों के लिए बुरी खबर, अब SMS पर लगेगा 2.3 रुपए, 1 जून से लागू होगा नया नियम

WhatsApp Raises Prices Of SMS Charge : अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। तो 1 जून से नए नियम लागू किए जाएंगे। नए नियम के दौरान अब एसएमएस करने पर चार्ज लगेंगे। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Raises Prices Of SMS Charge

मेटा ओंड WhatsApp के तरफ से इंटरनेशनल वन टाइम पासवर्ड (OTPs) की नई कैटिगरी पेश किया गया है। इससे भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा। आपको बता दे की व्हाट्सएप के इस कदम से कंपनी की कमाई बढ़ जाएगी। इकोनामिक टाइम्स ऑफ़ इंडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल मैसेज की कीमत लगभग पहले से 20 गुना बढ़ा दिया गया है। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह ही फ्री में व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे। WhatsApp के इस नई फैसले से बिजनेस SMS पर असर देखने को मिलेगा।

1 जून 2024 से देने होंगे 2.3 रुपए प्रति SMS

आपको बता दे की व्हाट्सएप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत अब जो भी लोग मैसेज करेंगे उन्हें 1 जून से 2.3 रुपए देने होंगे। यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा। आपको बता दे कि इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों में कारोबार पर देखने को मिलेगा।

व्हाट्सएप के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनी जैसे अमेजॉन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्युनिकेशन बजट बढ़ जाएगा। दरअसल नॉर्मल इंटरनेशनल वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले व्हाट्सएप से वेरिफिकेशन करना सस्ता होता था।

ये भी पढ़े >>>

Gold Price Today : सोने के रेट में हुआ भारी गिरावट ,यहां देखें सोने के नए रेट

BSNL ने लॉन्च किया 48 रुपए वाला रिचार्ज प्लान, मिलेगा 30 दिन की वैलिडिटी

पहले यह था रेट

आपको बता दी की इससे पहले तक लोकल SMS भेजने के लिए टेलीकॉम कंपनी 0.12 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज करती थी। इसके बाद इंटरनेशनल प्राइज 4.13 रुपए प्रति एसएमएस हुआ करता था। जबकि व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल एसएमएस के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2.3 रुपए प्रति एसएमएस कर दिया गया है।

व्हाट्सएप के इस फैसले से जियो और एयरटेल को होगा फायदा।

आपको बता दे की Whatsapp SMS चार्ज कम होने की वजह से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म व्हाट्सएप को बताओ वेरिफिकेशन और मैसेजिंग टूल इस्तेमाल करते थे। जिसके वजह से एयरटेल और जिओ जैसी कंपनी को नुकसान हो रहा था। हां की नई फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनी को फायदा होना का उम्मीद है।

Leave a Comment