Google Chrome चलाने वाले के लिए बुरी खबर, अब हर महीने ₹500 देना होगा चार्ज, आ गया गूगल क्रोम का पेड वर्जन।

Google Chrome Enterprise Premium : अगर आप इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को खोलने की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में एक ही ब्राउज़र का नाम आता है और वह है Google Chrome।

WhatsApp Group Join Now

आपको तो पता होगा ही की गूगल क्रोम अलग-अलग प्लेटफार्म पर उसे किए जाने वाला एक ही फ्री ब्राउज़र है। लेकिन अब गूगल के द्वारा इसका पेड भर्जन भी आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल ने फ्री और पेड ऑप्शन का साथ क्रोम का नया वर्जन को लांच कर दिया है। जिसका नाम क्रोम इंटरप्राइजेज प्रीमियम (Google Chrome Enterprise Premium) है।

Google Chrome Enterprise Premium

Table of Contents

इसे खासतौर पर ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है आपको बता दे कि पैसे लेकर कंपनी एडीशनल फीचर्स गूगल क्रोम के जरिए मुहैया करवाएगी। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि नया क्रोम वर्जन मैलवेयर, स्पाइवेयर और फिशिंग अटैक जैसी चीजों से फुल ऑनलाइन डाटा प्रोटक्शन प्रदान करेगा। यानी कि नए वर्जन में डाटा चोरी होने का टेंशन अब खत्म हो जाएगा।

इन लोगों के लिए तैयार किया गया है क्रोम का नया वर्जन

आपको बता दे की क्रोम इंटरप्राइजेज प्रीमियम (Google Chrome Enterprise Premium) उन ऑर्गेनाइजेशन, इंटरप्राइजेज और व्यवसाय के लिए है जो डाटा का प्रोटेक्शन के लिए थर्ड पार्टी का सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं या फिर निर्भर रहते हैं। नए वर्जन के साथ गूगल एंटीवायरस या एंटी मालवेयर एप्स डाउनलोड करने की जरूरत को समाप्त करते हुए सीधे ब्राउज़र के अंदर ही डाटा प्रोटक्शन टूल पेश कर रहा है।

गूगल के द्वारा साफ़-साफ़ कहां गया है कि क्रोम इंटरप्राइजेज प्रीमियम नई खामियां (बग), कस्टमाइज्ड साइट परमिशन, संदिग्ध एड ओं और अन्य चीजों से मशीन और उसमें स्टोर डाटा की सुरक्षित के लिए, ऑटोमेटिक अपडेट का उपयोग करता है।

यानी की खास तौर से गूगल का यह नया क्रोम इंटरप्राइजेज प्रीमियम वर्जन बिजनेस से जुड़ी जरूरत को टारगेट कर रहा है और बिजनेस करने वालों के लिए सबसे खास साबित हो सकता है। लेकिन सेफ्टी फीचर्स की उपलब्धता मॉडल पर निर्भर करेगा, यानी फ्री कर मॉडल में डाटा लॉस को रोकने और मालवेयर दीप स्कैनिंग जैसे जरूरी टूल्स नहीं मिलेंगे, जबकि पेड प्रीमियम एडिशन में यह सारे जरूरी टूल्स मिलेंगे।

प्रोडक्टिविटी फ्लो बढ़ाने के लिए क्रोम इंटरप्राइजेज और इंटरप्राइजेज सॉफ्टवेयर जैसे गूगल वर्कस्पेस के साथ कंपैटिबल है। क्रोम इंटरप्राइजेज किसी आर्गेनाइजेशन के आईटी डिपार्टमेंट को कर्मचारियों की मशीनों पर इंस्टॉल किए गए सभी क्रोम ब्राउज़र को मैनेज करने की भी सुविधा देता है।

ये भी पढ़े >>> Facebook लाया WhatsApp जैसा फीचर्स, फोटो वीडियो भेजने वाले की हो गई बल्ले-बल्ले।

इतना देना होगा पैसा

क्रोम इंटरप्राइजेज प्रीमियम इंटरप्राइजेज के लिए लगभग 6 डॉलर प्रति माह का चार्ज देना होगा। यानी कि लगभग ₹500 महीने में नया वर्जन आमतौर पर उपलब्ध होगा। जिसका मतलब यह है कि इंटरप्राइजेज और बिजनेस अब क्रोम इंटरप्राइजेज प्रीमियम की वेबसाइट के जरिए इसके बारे में पूछताछ कर सकते हैं या अपग्रेड के लिए मौजूदा रिलेशनशिप मैनेजर से बात भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े >>>  Free Solar Rooftop Yojana Loan : सोलर पैनल लगवाना है, PNB दे रहा है आसान शर्तो के साथ लोन।

Leave a Comment