Bihar Loksabha Chunav Live : आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान शुरू है। किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में मतदान अभी जारी है।
Bihar Loksabha Chunav Live
बिहार में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर आज सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो चुका है। मतदाता भी रुचि दिखा रहे हैं लगातार वोट कर रहे हैं। आपको बता दे कि बिहार में दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीटों पर वोटिंग चालू है। मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कटारे लग रही है। वोटर को काफी उत्साह में देखा जा रहा है।
आपको बता दे की सुबह 11:00 बजे तक पूर्णिया में 25.09%, भागलपुर में 19.27 प्रतिशत, वही बांका में 18.75%, इसके अलावा किशनगंज में 21.94 प्रतिशत, कटिहार में 22.65% मतदान हुआ है।
इसके अलावा कुल ऑस्टिन मतदान 21.68 फ़ीसदी है। इस चरण में 47 पुरुष एवं तीन महिला सहित कुल 50 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होने वाला है। इसमें 14 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय, विश्व निबंदित दलों एवं 16 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। वही इस चरण में जदयू के 5, बसपा के 4, राजद के दो उम्मीदवार, कांग्रेस के तीन उम्मीदवार, चुनाव मैदान में है। दूसरे चरण में बांका संसदीय क्षेत्र के चुनिंदा बातों पर मतदान का समय बदल गया है। गौरव कल है कि चरण में देशभर की 88 लोकसभा क्षेत्र में मतदान है दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 93 लाख 96298 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 48 लाख 81487 पुरुष है। इसके अलावा 45 लाख 1455 महिलाएं एवं 306 थर्ड जेंडर मतदाता है। दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर हो रहे मतदान के हर अपडेट के लिए जुड़े रहे।
बिहार में गर्मी का कहर, यह जिले में 144 धारा लागू, सुबह 10:00 बजे से बंद रहेगा शिक्षण संस्थान,