Horlicks Health Level : हॉर्लिक्स पीने वाले के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दे की aaj Tak के रिपोर्ट के मुताबिक अब हॉर्लिक्स (Horlicks) हेल्दी ड्रिंक नहीं रह गई है। भारत सरकार के आदेश के बाद इसकी पैरंट कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर ने क्रांतिकारी को बदल दिया है। और इससे हेल्दी का लेवल हटा दिया गया है। अब आपको हॉर्लिक्स पर कैटेगरी के नाम बदले हुए मिलेंगे। कंपनी नाम बदलकर फंक्शनल न्यूट्रिशन ड्रिंक (FND) कर दिया है।
Horlicks Health Level : नाम में हुआ बड़ा बदलाव।
हॉर्लिक्स और बूस्ट जैसी ड्रिंक हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की कंपनी के प्रोडक्ट हैं। इससे पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कंपनियों को अपने प्रोडक्ट से हेल्थी ड्रिंक के क्रांतिकारी के नाम हटाने के लिए कहे थे और इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए थे। इसके बाद यह कदम कंपनी की तरफ से उठाया गया है।
24 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान HUL के मुख्य वित्तीय अधिकारी रितेश तिवारी के द्वारा घोषणा करते हुए कहा गया है कि यह बदलाव हमारे प्रोडक्ट के क्रांतिकारी को ज्यादा सटीक और प्रदर्शित प्रदान करता है।
ये भी पढ़े >>> CBSE Board Result 2024: इस टाइम जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इस Direct Link से करे चेक
क्यों बदली गई हॉर्लिक्स की कैटेगरी
दरअसल फूड फार्मर नमक के एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने लोगों को बॉर्नविटा में हाई शुगर होने के तरफ ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NPCR) ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) को जांच का आदेश दिया गया था। इसके बाद कंपनी को अपने प्रोडक्ट कैटिगरी को बदलनी पड़ी।
ये भी पढ़े >>> Rules Change From 1 May 2024 : 1 मई से बदल जाएंगे पैसों और बैंकों से जुड़े नियम आपके जेब पर पड़ेगा सीधा असर ,जाने पूरी रिपोर्ट